Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsबदलें की भावना से ईडी और सीबीआई का सहारा ले रही सरकार...

बदलें की भावना से ईडी और सीबीआई का सहारा ले रही सरकार ब्राह्मण समाज के सम्मान का अपमान कर रही है योगी सरकार !

उत्तर प्रदेश योगी सरकार सत्ता के घमंड में चूर होकर अब उन सम्मानित ब्राह्मण परिवारो को भी नहीं छोड़ रही जिन्होंने दशकों तक लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और जनसेवा की मशाल जलायें रखीं , स्व.पंडित हरिशंकर तिवारी जी जिनका जीवन जनता की सेवा और ब्राह्मण समाज की शान रहा है। उनके परिवार को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत निशाना बनाया जा रहा है। पहले सरकार ने उनकी मूर्ति लगने से रोका, यह ब्राह्मण समाज की अस्मिता थी जिसे योगी सरकार रोंदने का दुस्साहस किया।
अब इसी तानाशाही का अगला चरण है – पूर्व विधायक श्री विनय शंकर तिवारी और पूर्व सांसद कुशल तिवारी और पूरे तिवारी परिवार को झूठे मुकदमों और षड्यंत्रों में फंसाकर बदले की राजनीति खेली जा रही है।
लेकिन यह सरकार भूल रही है कि ब्राह्मण झुकता नहीं जब अत्याचार अपनी सीमा पार करता है,तों ब्राह्मण क्रांन्ति का नेतृत्व करता है। और सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ईडी और सीबीआई का सहारा ले रही है। पूर्व मंत्री स्व. पंडित हरिशंकर तिवारी का परिवार जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करता रहा है, उनके परिवार के साथ पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्रवाई की जा रही है। उनके पुत्र पूर्व विधायक विनय शंकर को जेल में बंद कर परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित किया जा रहा है। आज़ प्रदेश भर में ब्राह्मणों को टारगेट किया जा रहा है फर्जी एनकाउंटर, झुठे केस, सरकारी दमन यह सरकार ब्राह्मण समाज को कुचलने पर आमादा है, लेकिन हम यह साफ कर देना चाहते हैं ब्राह्मण समाज न कभी झुका है न झुकेगा। यह लड़ाई अब पूरे ब्राह्मण समाज की है । और समाज यह लड़ाई सड़कों से सदन तक, हर मंच पर लड़ेंगी- तानाशाही के खिलाफ, अन्याय के खिलाफ, ब्राह्मण स्वाभिमान की रक्षा के लिए।

शिव प्रसाद त्रिपाठी
पूर्व प्रधान,जसवल भरवलिया, बखिरा, मेहदावल,सन्त कबीर नगर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments