शनिवार को SRS EDUCATIONAL ACADEMY नगर पंचायत बेलहर कलां के प्रतिभा सम्मान समारोह का श्रीगणेश माता सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन से किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनिल त्रिपाठी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के प्रतिभाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में बच्चों को साइकिल टिफिन शील्ड आदि से सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रमुखरूप से विद्यालय प्रबन्धक श्री टुनटुन राय जी,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सेतवान राय जी,प्रमुख बेलहर कलां श्री भूपेन्द्र सिंह जी,श्री महेन्द्रनाथ राय जी,चेयरमैन श्री सुरेन्द्र निषाद जी,श्री हरिनाथ कन्नौजिया जी,संचालन श्री अनुराग पाण्डेय जी,मण्डल अध्यक्ष श्री लालबहादुर चौहान जी,श्री राजू उपाध्याय जी सहित विद्यालय परिवार,अभिभावक गण और विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।