सीतापुर हरगांव क्षेत्र के ग्राम कुसियारी पो.पिछौरा के श्री रामेश्वरम शिव धाम में सात दिन की श्री शतचंडी महायज्ञ बड़ी धूम धाम से कराई जा रही रही है जिसमें दिनांक 10/04/2025 को पड़ित दिलीप मिश्र के द्वारा राजा परीक्षित के जन्म की कथा सुनाई जिसमें व्यवस्थापक अमित कुमार राजपूत व ओम प्रकाश मास्टर मोनू सिंह कुसियारी पूर्व प्रधान /सदस्य जिला पंचायत शिवराम चंद्रभाल बसंतलाल रामप्रसाद ग्रामवासी व क्षेत्रवासी भारी संख्या में मौजूद रहे यह श्री शतचंडी महायज्ञ दिनांक 14/04/2025 तक चलेगी ।इसमें आए हुए आगंतुक संत एवं विद्वान पं अम्बरीष दीक्षित जी महाराज व पंडित दिलीप मिश्र जी महाराज आए हुए है जिसमें भक्तों के द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई है जिसमें भारी श्रद्धालुओ व माननीय गढ़ भरी से भरी संख्या में पधारे इसकी मीठी वाणी व मुखर विंदु से कथा सुनकर अपने जीवन को सफल व धन्य बनाए