तेलंगाना की कांग्रेस सरकार के 400 एकड़ ‘वन क्षेत्र’ की नीलामी के फैसले का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। विरोध का केंद्र है हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास स्थित यह भूमि, जिसे राज्य सरकार विकास परियोजनाओं के नाम पर नीलाम करने की तैयारी में है। इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों और पर्यावरण की रक्षा से जुड़े लोगों का दावा है कि जिस भूमि की नीलामी की जा रही है, वह ‘वन क्षेत्र’ है, क्योंकि यहां सिर्फ हरियाली ही नहीं, समृद्ध जैव विविधता भी मौजूद है