बहरिया।प्रयागराज
बहरिया ब्लाक के फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर गांव में स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने अध्यापकों संग स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकल गई। जिस रैली के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने अभिभावकों को जागरुक करते हुए बताया कि आप लोग 6 वर्ष के बच्चों को अपने नजदीकी सरकारी स्कूल में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराये। जिससे समुदाय का सरकारी विद्यालय के प्रति विशेष रुचि पैदा हो और निशुल्क बाल शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा सुलभ हो और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाये। उक्त जागरूकता रैली फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर विद्यालय से होते हुए पूरे बहरिया बाजार में घूमा कर लोगों को जागरुक करते हुए बहरिया ब्लाक के प्रांगण में समाप्त हुई। इस अवसर पर एडीओ पंचायत अनिल कुमार पाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सीताराम यादव, रमेश मिश्र, संदीप कुमार मौर्य, मोहम्मद आमिर, शेखर श्रीवास्तव, सुनील धुरिया, दीप नारायण यादव, दिनेश कुमार, तनवीर अली, विजय कुमार, कुलदीप, रामचंद्र, प्रियंका यादव, चंद्र प्रकाश शुक्ला के अलावा कई विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।