Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0संत कबीर नगर 09 अप्रैल 2025(सू0वि0)।

संत कबीर नगर 09 अप्रैल 2025(सू0वि0)।

अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश के निर्देश के क्रम में कंपनी के भर्ती अधिकारी करुणाकर त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस0आई0एस0 इंडिया लि0 के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस0आई0एस0) जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो भारत के अलावा विदेशों में भी सुरक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें आपको बताते चले कि एस0 आई0 एस0 एक भारत सरकार की पांचवी सबसे बड़ी रोजगार उपलब्ध कराने व 31वी सबसे बड़ी सुविधा अपने कर्मचारियों को देने वाली कंपनी बन चुकी है। अतः ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस0आई0एस0) द्वारा भर्ती कैंप सभी विकास खण्डों में समय प्रातः 10 से 03 बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जा रहा है। बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 40 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते हैं। जो दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ साथ चयनित अभ्यर्थियों को रूपया 350 के साथ उपस्थित होना है तथा चयन किये गए अभ्यर्थियों को लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में 20 अप्रैल और 30 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट करना है जहाँ इनका एक महीना का प्रशिक्षण के उपरांत 65 वर्ष की स्थायी नियुक्ति सरकारी संस्थान गैर सरकारी संस्थान जैसे गिडा गोरखपुर ,सी0 टी0 माल, अयोध्या मंदिर लखनऊ मेट्रो, अम्बेडकर यूनिवरसिटी, सहारा माल, लूलू माल, किंग जॉर्ज, मेडिकल कॉलेज, कानपुर आई0आई0टी0 कुतुबमीनार, ताजमहल ,लालकिला, दिल्ली एम्स, एयरपोर्ट, मारुति सुज़ुकी कंपनी, हौंडा एवं तमाम संस्थानों में दी जाती है। जहां नौकरी के दौरान पी0 एफ0, ग्रैच्युटी ,ई0 एस0 आई0, बीमा, एन्स्युरेंस, पेंसन,नौकरी के दौरान दो बच्चों को आई0 पी0 एस0 स्कूल में पढ़ाने की सुविधा नौकरी के दौरान दुर्घटना होने पर परिवार को एक लाख से लेकर छः लाख तक सहयोग राशि प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 11 सेे 12 अपैल 2025 को विकास खण्ड पौली, दिनांक 15 से 16 अप्रैल 2025 को विकास खण्ड हैंसर बाजार, दिनाक 17 से 18 अप्रैल 2025 को विकास खण्ड नाथनगर, दिनांक 19 से 21 अप्रैल 2025 को विकास खण्ड बघौली में, दिनांक 22 से 23 अप्रैल 2025 को विकास खण्ड सांथा, 24 से 25 अप्रैल 2025 को विकास खण्ड मेंहदावल में, 26 से 27 अप्रैल 2025 को विकास खण्ड सेमरियांवा में, दिनांक 02 से 03 मई 2025 को विकास खण्ड बेलहर में तथा 05 से 06 मई 2025 को विकास खण्ड खलीलाबाद में निर्धारित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments