Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsधनकुवारी पम्प नहर योजना भ्रष्टाचार की चढ़ी भेंट !

धनकुवारी पम्प नहर योजना भ्रष्टाचार की चढ़ी भेंट !

सोनभद्र के विकास खण्ड नगवां से गुजर ने वाली कर्मनाशा नदी में आठ वर्ष पुर्व में पम्प के माध्यम से नहर का निर्माण किया गया जिससे उस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके नहर की लम्बाई लगभग चार किलोमीटर थी जिसकी लागत कई करोड़ रुपया बचाई जा रही है आठ वर्ष बीतने के उस नहर में दीवार पर खड़जा और नहर के सतह पर सी सी बनाई जा रही जोकि पुरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं बालू के जगह भस्सी का प्रयोग किया जा रहा जो एक तरफ से बनता जा रहा है तो दुसरी तरफ से फटता जा रहा है दीवार फटने से पानी का रिसाव होते होते नहर टुट जाएगी और फिर आगे वाले किसानों को पानी नहीं मिल पाएगा
धनकुवारी पम्प नहर योजना कर्म नासा नदी के तट पे नाव के सहारे पम्प बैठाकर सोनभद्र और चन्दौली के बॉर्डर से होते हुए कुबरा डीह गांव से बाहर तक नहर का निर्माण किया गया सरकार द्वारा नहर सुदृढ़ तरीके से चलाने हेतु उसमें दीवार पर खड़ंजा और सी सी के लिए करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा जिससे सोनभद्र और चन्दौली। के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलाकर सके
लेकिन उस परियोजना में नामित अधिकारी और ठेकेदार द्वारा सरकारी धन को बंदरबांट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं धनकुवारी कला के किसान राजेश पति शीतल प्रसाद ने बताया इस सरकार में भी अधिकारी और ठेकेदार मिल कर भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिस तरह से नहर में निर्माण कार्य किया जा रहा है उस हिसाब से एक भी बरसात का पानी नहीं जेल पाएगा फिर उसी तरीके से नहर जगह जगह टूटने लगेगी और सरकार का पैसा उसी पानी में बह जाएगा ग्रामीण के द्वारा वहां पर कार्य कराने वालों से खराब मसाला के बारे कहा जाता है तो ठेकेदार द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जहां जाना हो वहां जा सकते हैं हम सभी इसी तरीके से कार्य कराएंगे
नगीना हरिजन अजय तिवारी ने बताया की सोनभद्र जिला और चन्दौली जिला का बार होने के नाते कोई भी जिम्मेदार अधिकारी देखने तक नहीं आते जिसके वजह से ठीकेदारों का रामराज्य रहता है उस क्षेत्र के किसानों का मानना है कि जिसके क्षेत्र में जितनी एरिया जिस जिले में पड़ती हो वहां के जिला धिकारी महोदय तत्काल भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारि व ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके और हम किसानों के खेत को पानी मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments