Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित !

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित !

देवरिया
जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निर्धारित किया गया है।


मुख्यमंत्री अभ्युदय प्रवेश परीक्षा-2025 कार्यक्रम के तहत सिविल सेवा (प्रारंभिक), राज्य सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एवं एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई 2025 निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा जून 2025 के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। परीक्षा परिणाम एवं काउंसिलिंग जून 2025 के तृतीय सप्ताह में होगी। कोचिंग संचालन 01 जुलाई 2025 से किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्युदय पोर्टल (Abhyuday.one) के माध्यम से ऑनलाइन तथा जनपद स्तर पर ऑफलाइन पंजीकरण 07 मई 2025 तक किया जा सकता है। आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, देवरिया से प्राप्त किए जा सकते हैं।


योजना की विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय अवधि प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मोबाइल नंबर 9140893676 (पाठ्यक्रम समन्वयक) पर संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थी एक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया एवं कक्षाएं पूर्णतः निःशुल्क हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाओं के लिए स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। एक दिवसीय परीक्षाओं के लिए कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments