चतुर्थ शक्ति पीठ मां कुष्मांडा देवी मंदिर में दिनभर दर्शन के लिए उमड़ी भक्तो की भीड़।
जनपद कानपुर नगर घाटमपुर– कस्बा स्थित मां कुष्मांडा देवी मंदिर में मां कुष्मांडा देवी का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शाम होते ही मंदिर परिषद 1 लाख एक हजार एक दीपों की रोशनी से जगमगाता नजर आया। इस दौरान 10 लाख लाइट की रोशनी से मंदिर का आकर्षण हर एक को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। सुबह की पहली किरण से लेकर देर शाम तक लाखों की संख्या में भक्तो ने मां कुष्मांडा देवी के दर्शन किए। और उनसे सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। बताते चलें मां कुष्मांडा देवी मंदिर में हर चैत्र और शारदीय नवरात्रि कि चतुर्थ दिन मां कुष्मांडा का दीपदान का आयोजन किया जाता है।
इस दौरान शाम होते ही मंदिर परिसर में लाखों दीप एक साथ कुछ ही घंटे में जलाएं जाते हैं। जिससे कुछ ही घंटे में लाखों दीपक की रोशनी से मंदिर परिसर के कोने कोने जगमगाते नजर आते हैं। इस दौरान मंदिर की छटा अलग ही दिखाई देती है। इस वर्ष लगभग 1लाख, एक हजार एक दीप से दीपदान किया गया। मंदिर परिसर में लगभग 10 लाख इलेक्ट्रिक लाइट द्वारा मंदिर के कोने कोने में रोशनी की गई। चतुर्थ दिन कस्बे के अलावा दूर दराज के गांवों से भी भक्ति दर्शन के लिए आते हैं। समिति द्वारा बताया गया कि दीपदान का आयोजन पिछले 25 वर्षों से अनावरत जारी है।