Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0कुदरकोट पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के वाँछित 25,000 का इनामियां पकड़ा...

कुदरकोट पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के वाँछित 25,000 का इनामियां पकड़ा !

बिधूना,औरैया। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 02 अप्रैल 2025 को थाना कुदरकोट पुलिस टीम द्वारा थाना ऐरवाकटरा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 16/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त तालिब पुत्र ताहिर खान को किया गिरफ्तार किया है। घटना की जानकारी देते हुए सीओ बिधूना भरत पासवान ने बताया है कि कुदरकोट पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति, वाहन में थाना क्षेत्र में कुदरकोट थाना प्रभारी नीरज शर्मा हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह सिपाही अन्वेष कुमार की पुलिस टीम मामूर थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना ऐरवाकटरा से गैंगस्टर एक्ट में वाँछित 25,000 रु0/- का इनामियां अभियुक्त बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के नीचे गढवाना पुल के पास खडा है अगर जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके थाना कुदरकोट पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दिनांक 02 अप्रैल 2025 को समय करीब 8:10 बजे गढवाना पुल के पास से गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया है कि अभियुक्त द्वारा प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करना आदि है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments