अछल्दा,औरैया। कस्बा अछल्दा के नहर बाजार अछल्दा स्थित बाबा शिव मंदिर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस पर आचार्य मुकुट मणि महाराज ने श्रीकृष्ण सुदामा चरित की कथा सुनाई। आचार्य ने कहा भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा बहुत ही प्रिय मित्र थे महा के माह में गुर मैया के साथ श्रीकृष्ण और सुदामा बन में लकड़ी लेने के लिए गए थे।उसी समय श्रीकृष्ण के बट के चने लेकर अपनी पॉटरी में बांधे कर बन को चले गए।भीषण सर्दी के चलते सुदामा को तेज भूख लगने से पॉटरी में बंधे श्रीकृष्ण के चने को श्रीकृष्ण को बिना बताए खा लिए। कथा समापन के बाद भगवान की आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सहायक व्यास मुकुट संत मणि, परीक्षित डॉक्टर राधा कृष्ण यादव व पत्नी मंजू यादव, रामलाल यादव, अंशु शास्त्री, बीटू यादव करहल यूट्यूवर लाइव के साथ समस्त भक्त गण मौजूद रहें।