देवरिया पुलिस ने दबोचा, ‘007 थाना तरकुलवा 302’ गैंग नाम से थे सक्रिय
देवरिया में सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। तरकुलवा थाना पुलिस ने ‘007 तरकुलवा 302 गैंग’ के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
ये युवक बाइक पर खतरनाक स्टंट करते और उसकी रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालते थे। इनकी बाइकों में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगे थे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन बाइक भी जब्त की हैं।