औरैया ककोर मुख्यालय पर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर बुधवार की दोपहर को दो सैकड़ा से अधिक युवाओं ने जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के संरक्षण में अनुराग त्रिपाठी उर्फ कन्हैया के नेतृत्व में दो सैकड़ा से अधिक युवाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू ने जानकारी देते हुए बताया की युवा ही हमारे देश की रीड है यदि युवा समाजवादी पार्टी की ओर अपना रुख कर रहा है तो आगामी समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस दौरान मुख्य रूप से योगेंद्र यादव कल्लू, ओम प्रकाश ओझा, महिला सभा की अध्यक्ष रश्मि यादव, अनुराग सविता, सुनील यादव, अंकित दोहरे, राघव पांडे, अभिषेक शुक्ला, बालाजी प्रजापति, योगेंद्र सविता के अलावा दो सैकड़ा से अधिक युवा कार्यक्रम में शामिल रहे।