औरैया स्टेट जीएसटी ऑफिस में शिवशंकर चौरसिया असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी एमनेस्टी स्कीम 2024 के संदर्भ में चर्चा हुई। एमनेस्टी स्कीम में वित्तीय वर्ष 2017-2018, 2018-2019, 2019-2020 में जिन व्यापारियों के विरुद्ध कर की बकायेदारी है उन्हें इस स्कीम में ब्याज माफी एवं पेनाल्टी माफी का लाभ मिलेगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे व्यापारी जो इस स्कीम से लाभान्वित होना चाहते है जीएसटी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। श्री चौरसिया ने बताया कि विभाग द्वारा भी ऐसे व्यापारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है जिससे वह भी इस अवसर का लाभ उठा सकें। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय सचिव अनुराग अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने असिस्टेंट कमिश्नर श्री चोरसिया से मुलाकात कर शासन की मंशा अनुसार ऐसे व्यापारियों को पेनाल्टी एवं ब्याज माफी कर एसिसमेंट कराए जाने की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रतिनिधि मंडल में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय सचिव अनुराग अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, पंकज गर्ग, प्रदीप अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे।