भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. अब तीसरा मुकाबला शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. गाबा के मैदान पर भारतीय टीम का यह 8वां टेस्ट मैच रहेगा. इससे पहले हुए 7 टेस्ट मैचों में टीम को सिर्फ 1 में ही जीत मिली है. जबकि 5 में में उसे हार झेलनी पड़ी है.