ब्लाक फूलबेहड़ में भ्रष्टाचार का दलदल इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अब डीपीआरओ भी बहती गंगा में हाथ धो रहे है मामला ब्लाक फूलबेहड़ की ग्राम सर्वा का है जहां ग्राम सर्वा से तालाब तक हो रहे नाले निर्माण में फर्स्ट क्वालिटी की ईंट के उपयोग की जगह पूरी पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है विश्वसनीय के साथ साथ कार्य कर रहे मिस्त्री के द्वारा बताया गया कि कल यानी दिनांक 3 दिसंबर को जांच के लिए गए डीपीआरओ ओर बीडीओ साहब जांच के लिए आए थे उनकी प्रतिक्रिया में उस ईंट को देखते हुए बोले गया कि हां ठीक है ईंट जबकि साफ साफ देखने पे पाता लग रहा है कि पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है जिसका वीडियो भी मौजूद है फिर भी बीडीओ साहब व डीपीआरओ कहते है कि ईंट सही है जिससे देखते हुए कहा जा सकता है कही न कही बीडीओ साहब ओर डीपीआरओ भी सचिव के साथ साथ फूलबेहड़ के भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे अपनी तिजोरियों को भर रहे है !