आरोपी पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कोरांव प्रयागराज। कोरांव बाजार के चमनगंज मोहल्ले में बीती गुरुवार की रात्रि पत्नी ने पति को पैतृक गांव से कोरांव बाजार के घर पर बुलाकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी मिलने पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक राम उजागिर पुत्र रामसूरत (42) निवासी कपुरी बढ़ैया थाना कोरांव का कोरांव बाजार के चमनगंज मोहल्ले में निजी मकान है। कोराव बाजार के मकान में पत्नी सीमा अपने दो बच्चों सत्यम कक्षा 7 व त्रियांशी कक्षा 10 को लेकर रहती थी। दोनों बच्चे गोपाल कोरांव के गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज के छात्र हैं। बताया जा रहा है कि पत्नी सीमा पति राम उजागिर को बृहस्पतिवार को शाम 7 बजे के आसपास फोन लगाकर कोरांव के घर आने हेतु बुलाया था। पुलिस के द्वारा पूछताछ में पत्नी सीमा ने बताया कि मेरे पति जब कोरांव के घर पहुंचे तो मैं पीछे से बल्ले से उनके सिर पर वार कर दिया। वह अचेत होकर जमीन पर गिर गए इसके बाद कटवासा और लोढ़े से काट एवं कूंचकर हत्या कर दी। मृतक राम उजागिर अपने पैतृक गांव में चक्की चलाता था और स्कूल भी खोला था जहां बच्चों को पढ़ता था। मृतक की माता सुखवंती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। छोटे भाई रमाकांत भी भाई की मौत के गम में बदहवास था। उसके दोनों बच्चे मां के पास बदहवास अवस्था में बैठे थे मंजर इतना भयावह था कि हर किसी का कलेजा वारदात को सुनकर पसीज रहा था।