राजाजीपुरम: भपटामऊ शीला गार्डेन स्थित आर ए एस एकेडमी में शुक्रवार को शुभम विकास संस्थान की ओर आयोजित भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों के साथ साथ अन्य बच्चों ने भी प्रतिभाग लिया। बच्चों ने लोक नृत्य व लोक संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। संस्था के सचिव रमाकांत मौर्या कहां कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से इस उत्सव का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक उदय प्रताप सिंह, नारायण श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।