आज दिनांक 27/11/24 दिन बुधवार को सलेमपुर ब्लॉक के ग्राम सभा चेरो में ऑल इंडिया मंसूरी समाज की बैठक के मुख्यवक्ता व अध्यक्षता प्रोफेसर एच.डी भारतीय के देखरेख में संपन्न हुई!
बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने कहा कि अपने बच्चों को तालीम पर विशेष ध्यान दें, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया जाए! हर गांव में संगठन को मजबूत करें!
प्रसिद्ध समाजवादी विचारक प्रोफेसर एच.डी भारतीय जी ने कहा की मंसूरी समाज के लोगों को संगठित संघर्षील और शिक्षित होने पर ही आप सबका उत्थान और विकास संभव है विकास की मुख्य धारा इल्म है संगठन में वह ताकत है हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं अपने हक और अधिकार के लिए संवैधानिक तरीके से लड़ सकते हैं दहेज लेना और देना बंद हो तथा मृत्युभोज पर भी प्रतिबंध लगे! बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव समीम मंसूरी ने कहा कि प्रसिद्ध समाजवादी विचारक प्रोफेसर एचडी भारतीय जी ने मंसूरी समाज के लोगों समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्षशील रहते है इसलिए आज मंसूरी समाज के लोगों ने प्रोफेसर साहब को फूल माला व साल ओढाकर सम्मानित किया!
बैठक में जुनैद मंसूरी, राजू मंसूरी, राजू अंसारी, अलीम मंसूरी,नफ़ीसुल मंसूरी, महबूब अंसारी, शहाबुद्दीन मंसूरी, कदम रसूल मंसूरी बिकाऊ प्रसाद, कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अशरफ अली मंसूरी ने किया!