मोहर भाई चौक पर बी पी डेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि आज प्रदेश सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है प्रदेश में प्रत्येक जिलों में खुल रहे नए मेडिकल कालेज आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल साबित हो रहा, आज प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए गांवों में भी स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे और सभी प्रकार के इलाज, जांच एवं दवाएं मुफ्त में दिया जा रहे, इसके अतिरिक्त प्रत्येक सी एच सी पर आज आपरेशन की सुविधा उपलब्ध जिससे कि हर गांव शहर के लोग लाभान्वित हो रहे है, मातृत्व सुरक्षा एवं शिशु कल्प योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में आशा केंद्र के तहत आज प्रसव सेवा में बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। आज मेरे माध्यम से इस विधानसभा तथा प्रदेश के कोने कोने से गंभीर मरीजों के इलाज के लिए उन्हें राशि मुहैया कराया जा रहा है, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख के चिकित्सा सहायता दी जा रही है, जिससे आज करोड़ों परिवार जो कि लाभ ले प रहे है उनके चेहरों पर मुस्कान लौटी है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे कि अति आकस्मिक स्थिति में इलाज के लिए समय कम लग सके। अस्पताल खुलने पर डॉक्टर उपेन्द्र ठाकुर को बधाई देते हुए राज्यमंत्री ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, मंडल अध्यक्ष अमरदत्त यादव, राजीव मिश्रा, रामबदन यादव, लल्लन सिंह, रोशन यादव विशाल यादव आदि मौजूद रहे।