शुक्रवार को इस बारे में उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा कि पिछले साल जून महीने में ‘टमाटर ग्रैंड चैलेंज हैकाथॉन’ की शुरुआत हुई थी. ताकि उपभोक्ताओं को टमाटर सही कीमत पर मिल सके और किसानों को भी उनकी फसल का बेहतर दाम मिल सके. टमाटर की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले काफी समय से टमाटर के दाम बढ़े हुए थे, लेकिन अब काफी हद तक कीमतों में कमी आ चुकी है. टमाटरों के दाम अभी खुदरा मार्केट में 25 रुपये से 50 रुपये के बीच है. लेकिन सरकार ने इस उतार-चढ़ाव से निपटने की तैयारी कर ली है.
‘टमाटर ग्रैंड चैलेंज हैकाथॉन’
शुक्रवार को इस बारे में उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा कि पिछले साल जून महीने में ‘टमाटर ग्रैंड चैलेंज हैकाथॉन’ की शुरुआत हुई थी. ताकि उपभोक्ताओं को टमाटर सही कीमत पर मिल सके और किसानों को भी उनकी फसल का बेहतर दाम मिल सके. निधि खरे ने आगे कहा कि टमाटर की कीमतों में बहुत जल्दी उतार-चढ़ाव आता है. जब भी मौसम बदलता है, तेजी बारिश, गर्मी या कीटों के प्रकोप के कारण फसल प्रभावित होती है. जिसके कारण टमाटर के दाम भी अन्य सब्जियों के दाम के जैसे बढ़ जाते हैं!