देवरिया,,गुजरात के 2002 के गोधरा ट्रेन हादसे पर आधारित फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट का विशेष शो गुरुवार को सूरज मल्टीप्लेक्स में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने इस फ़िल्म को देखा और इसकी सराहना की। विशेष शो में रामपुर कारखाना विधायक श्री सुरेंद्र चौरसिया, भाटपाररानी विधायक श्री सभाकुंवर कुशवाहा, बरहज विधायक श्री दीपक मिश्रा शाका, जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाटपाररानी विधायक श्री सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि इस फ़िल्म में 2002 में गोधरा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे की पूरी सच्चाई को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह फ़िल्म उन सभी के लिए ज़रूरी है जो इतिहास के सच को जानने की इच्छा रखते हैं। वहीं, रामपुर कारखाना विधायक श्री सुरेंद्र चौरसिया ने फ़िल्म की सराहना करते हुए कहा, “यह फ़िल्म दर्शकों और आलोचकों से बेहद प्रशंसा प्राप्त कर रही है। गोधरा की सच्चाई को जिस ईमानदारी और गहराई से दिखाया गया है, वह दर्शकों के दिलों को छू लेता है। इतिहास में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति को यह फ़िल्म देखनी चाहिए।”
बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका ने कहा कि इस फ़िल्म के माध्यम से उन तथ्यों को सामने लाया गया है, जिन्हें प्रोपेगेंडा मशीनरी ने दबा दिया था। इस आयोजन में नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, छठ्ठे लाल निगम, अमित सिंह बबलू, प्रमोद शाही, राजेश मिश्रा, रमेश वर्मा, काशीपति शुक्ला, अंगद तिवारी, रंजीत सिंह विशेन, जयनाथ कुशवाहा, मनीष सहाय, रूपम पांडेय, शिवेश पांडेय सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित थे।