जनपद कानपुर नगर घाटमपुर – विद्यालय में आयोजित विधिक/सेवा साक्षरता शिविर का आयोजन 22 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को विद्यालय में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बच्चों के हेतु एक विधिक सेवा साक्षरता शिविर का आयोजन चीना पब्लिक स्कूल घाटमपुर में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पधारे घाटमपुर तहसील के तहसीलदार श्री लक्ष्मी नारायण वाजपेई, नायब तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौधरी व शिवम् मिश्रा के द्वारा बच्चों को सम्बोधित कर विभिन्न विषयों जैसे मौलिक अधिकारों, साइबर क्राइम बच्चों के अधिकारों, व महिलाओं के अधिकारों, के बारे में जागरूकता प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नीरज चीना गुप्ता जी , चैयरमेन पंकज चीन गुप्ता जी, प्रधानाचार्या श्रीमती शुभांगी सिंह व उप प्रधानाचार्य मनीष द्विवेदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल आयोजन स्पोर्ट हेड हिमेश यादव की देखरेख में संपन्न हुआ व सफल संचालन विकास मिश्रा के द्वारा किया गया।