जनपद कानपुर नगर घाटमपुर – थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव स्थित चीनी मिल मोड़ के पास मंगलवार की सुबह तेज धूंध के बीच कानपुर से राठ जा रही रोडवेज बस ओबरटेक के दौरान ट्रक से टकरा गई। घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना देखी तो सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरो द्वारा दोनों वाहनों के ड्राइवरों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पांच लोग गंभीर घायल हुए, जहां हालत गंभीर देखते हुए सभी का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक व बस में फंसे ड्राइवर को क्रेन की सहायता से कटर से काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं रोड़वेज बस की सवारी बस में फंस गई। जिन्हें पुलिस द्वारा क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भिजवाया गया। घटना में ट्रक चालक…
01.मोहित यादव पुत्र बलराम सिंह यादव निवासी ग्राम बरनाव थाना घाटमपुर उम्र करीब 25 वर्ष
एवं रोडवेज बस चालक
02.प्रवीण कुमार पुत्र दिलीप कुमार ढोल बुजुर्ग सरीला हमीरपुर उम्र करीब 27 वर्ष की मृत्यु हो गई। तथा पाँच व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर किया गया।
घायलों का विवरण…
01.विजय उम्र 50 वर्ष पुत्र रघुनाथ सिंह बलिदादपुर थाना बेला जिला औरैया
02.प्रेमलता पत्नी विजय उम्र 45 वर्ष पुत्र रघुनाथ सिंह बलिदादपुर थाना बेला जिला औरैया
03.राजेश उम्र 40 वर्ष पुत्र भवानीदीन निवासी जुरहठी, राठ थाना कोतवाली राठ जिला हमीरपुर।
04.अब्दुल कादिर उम्र 40 वर्ष पुत्र अब्दुल सलाम निवासी जोखमपुर बरेली।
05.मनप्रीत सिंह पुत्र नरेन्द्रपाल निवासी डब्लू ब्लॉक केसव नगर नियर गुलमोहर स्कूल कानपुर नगर उम्र करीब 30 वर्ष। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक और रोडवेज बस को सड़क से हटवाकर यातायात को बहाल करवाया।