Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0शैलेश कुमार राजभर के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से...

शैलेश कुमार राजभर के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर आरोपी प्रधान को बर्खास्त की किया मांग !

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर भ्रष्टाचार का आरोपी प्रधान को बर्खास्त करने किया मांग विगत 18 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी सन्त कबीर नगर द्वारा उपायुक्त श्रम रोजगार संत कबीर नगर की अध्यक्षता में गठित संयुक्त जांच टीम की जांच आख्या पत्रांक 589 /मनरेगा सेल/शिकायत/जांच आख्या/2024-25 दिनांक – 22 अक्टूबर 2024 का अवलोकन कर भ्रष्टाचार का आरोपी प्रधान को बर्खास्त करने की मांग जिलाधिकारी से मिलकर किया हैं जिलाधिकारी संत कबीर नगर के कार्यालय पत्रांक संख्या 478/ओ0एस0डी0/शिकायत/2024 दिनांक 18-10-2024 एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के कार्यालय पत्रांक संख्या 81/एस0टी0-सी0डी0ओ0/2024-25 दिनांक 18.10.2024 के क्रम में ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी शैलेश कुमार राजभर पुत्र श्री जवाहिर ग्राम पंचायत भगवानपुर थाना बखिरा विकास खण्ड बघौली जनपद सन्त कबीर नगर पत्र दिनांक 18.10.2024 द्वारा कुल 18 परियोजनाओं पर रनिंग पेमेन्ट के नाम पर बिना निर्माण कार्य कराये ही ग्राम पंचायत भगवानपुर द्वारा लाखों रूपये की धनराशि हड़पे जाने के सम्बन्ध में की गयी शिकायत की जांच हेतु संयुक्त जांच टीम गठित की गयी थी तत्क्रम में कार्यालय उपायुक्त श्रम रोजगार संत कबीर नगर पत्र संख्या – 565/मनरेगा सेल/शि0का0/जां0आ0/2024-25 दिनांक 19 अक्टूबर 2024 के द्वारा जांच हेतु दिनांक 21.10.2024 की तिथि नियत की गई थी।

जांच हेतु नियत तिथि – 21.10.2024 को संयुक्त टीम द्वारा जांच प्रधान रामबृक्ष के बचाव में करते हुये वास्तविकता /सत्यता को छिपाने के साथ ही तथ्यों को तोड़-मरोड़कर भ्रामक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया हैं उसके बाद भी जांच रिपोर्ट में प्रधान रामबृक्ष द्वारा किया गया भ्रष्टाचार प्रमाणित हुआ हैं जिलाधिकारी सन्त कबीर नगर द्वारा गठित संयुक्त जांच टीम के बाद प्रधान रामबृक्ष द्वारा संयुक्त जांच टीम के संरक्षण में जिलाधिकारी सन्त कबीर नगर को सत्यता से ध्यान भटकाने और भ्रमित करने के लिये दिनांक 18.10.2024 के बाद कुछ निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया एवं सामग्री/वस्तुओं को रखा गया जांच आख्या में संयुक्त जांच टीम द्वारा सत्य तथ्यों को छिपाया गया हैं बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुये बिन्दुवार बताया कि प्रथम परियोजना धनुषधारी के घर से कन्हैया के घर तक भूमिगत नाली निर्माण के सम्बन्ध में प्राथमिक विद्यालय परिसर में ह्यूम पाईप दिखाया गया हैं जो ह्यूम पाईप प्राथमिक विद्यालय में रखने की तिथि छिपाया गया हैं जो कि रखने की तिथि जांच टीम गठित होने के बाद जांच टीम के संरक्षण में दिनांक 19.10.2024 हैं और धनराशि का आहरण 18 माह पहले ही कर लिया गया था एवं नाली निर्माण विवादित बताकर निर्माण नहीं किये जाने को कहा गया हैं जो असत्य और भ्रामक हैं वहां पर आज की तिथि से पूर्व कोई विवाद नहीं था जिसके समर्थन में ग्राम वासियों द्वारा हस्ताक्षर बनाकर जिलाधिकारी को पत्र दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को सौंपा गया हैं

दूसरी परियोजना खालिक के घर से जाकिर के घर तक इन्टरलांकिंग निर्माण कार्य की धनराशि 5 माह पहले ही निकाल लिया गया था एवं निर्माण कार्य जांच टीम गठित होने के बाद जांच टीम के संरक्षण में दिनांक 19.10.2024 को प्रारम्भ किया गया हैं जो जांच टीम द्वारा दर्शाया नहीं गया हैं तीसरा,चौथा एवं पांचवें परियोजनाओं बिन्दु संख्या 3,4,5 कुल धनराशि एक लाख बयासी हजार चार सौ सत्ताइस रूपये एक ही तिथि दिनांक 12.जुलाई.2024 को भुगतान लिया गया एवं जांच टीम गठित होने के बाद जांच टीम के संरक्षण में दिनांक 20.अक्टूबर.2024 को रात्रि में निजी दुकान में CCTV कैमरे प्रधान रामबृक्ष द्वारा लगवाया गया हैं जो कि CCTV कैमरे लगाने की तिथि जांच टीम द्वारा छिपाया गया हैं। आश्चर्य हो रहा हैं कि जांच टीम प्रधान रामबृक्ष के घर मौजूद थी तो जांच टीम बिन्दु संख्या 4 एवं
6 प्रधान रामबृक्ष के घर में CCTV कैमरे का मानीटर,डी0वी0आर0 सिस्टम एवं इन्वर्टर बैटरी का अधिष्ठापन जांच टीम द्वारा देखा एवं पाया गया वहीं पर बिन्दु संख्या 10,15,16,18 सफाई किट जिसकी कीमत एक लाख बयासी हजार चार सौ छत्तीस रूपये था प्रधान रामबृक्ष एवं ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बताया गया कि सफाई किट प्रधान रामबृक्ष के घर पर हैं जांच टीम द्वारा प्रधान रामबृक्ष के घर में CCTV कैमरे का मानीटर,डी0वी0आर0 सिस्टम एवं इन्वर्टर बैटरी दिखायी दिया वहीं पर एक लाख बयासी हजार चार सौ छत्तीस रूपये का सफाई किट क्यों नहीं देख पायें और जांच टीम बिना देखे प्रधान रामबृक्ष और ग्राम पंचायत अधिकारी की बात मान लिये कि सफाई किट प्रधान रामबृक्ष के घर पर हैं जो कि जांच टीम द्वारा स्पष्ट नहीं उल्लेख किया गया कि सफाई किट प्रधान रामबृक्ष के घर पर नहीं था इसी तरह सातवां एवं आठवां बिन्दु पंचायत भवन जो ढाई साल पूर्व में एक लाख पचहत्तर हजार रूपये भुगतान लिया गया था जांच टीम द्वारा पंचायत भवन में कुर्सी मेज आदि बस्तुयें रखने की तिथि को छिपाते हुये बस्तुयें रखी हुयी बताया गया जो कि कुर्सी मेज आदि बस्तुयें पंचायत भवन में दिनांक 19.अक्टूबर.2024 को जांच टीम के संरक्षण में प्रधान रामबृक्ष द्वारा रखवाया गया हैं नौवीं परियोजना जांच टीम गठित होने के बाद स्थल परिवर्तन करके रिबोर किया जा रहा था जबकि धनराशि का भुगतान दो वर्ष पहले ही हो चुका हैं।

ग्यारहवीं परियोजना.मरम्मत का कार्य नहीं हुआ हैं बारहवीं बिन्दु संख्या हैंडपंप शाकाराम के घर के सामने सरकारी हैंडपंप में निजी नल का हैडिल आदि लगाकर कठिन परिस्थितियों में तात्कालिक रूप से पेय जल शाकाराम आदि के घरों के लोग पी रहे हैं जो कि जांच में दूसरे हैंडपंप को दिखाकर भ्रमित किया गया हैं जो हैंडपंप दिखाये हैं उसका भी प्रधान रामबृक्ष द्वारा मरम्मत नहीं कराया गया हैं चौदहवीं परियोजना निराश्रित गो वंश भरण पोषण ग्राम पंचायत एस0एफ0सी0पुल निधि संत कबीर नगर के पूल खाते में जमा किया गया हैं कहा गया किस तिथि में जमा किया गया हैं साक्ष्य के रूप में जमा की रसीद प्रस्तुत नहीं किया गया हैं।बिना रसीद के मौखिक रूप से स्वीकार कर लेना संदिग्ध हैं जिसके साक्ष्य में प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुये ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने
दैनिक समाचार पत्र अमृत विचार दिनांक 21.अक्टूबर.2024 पेज 13 की छाया प्रति दिनांक – 18.अक्टूबर.2024 शिकायत प्रार्थना -पत्र की छाया प्रति दो पन्नें जिलाधिकारी सन्त कबीर नगर द्वारा दिनांक -18.अक्टूबर.2024 को जांच टीम गठित किये जाने की छाया प्रति
जांच आख्या की छाया प्रति चार पन्नें
दिनांक – 19.अक्टूबर.2024 ह्यूम पाईप गिराने की फोटो
दिनांक- 19.अक्टूबर.2024 इन्टरलांकिंग निर्माण कार्य प्रारम्भ की फोटो
दिनांक- 19.अक्टूबर.2024 पंचायत भवन में कुर्सी मेज आदि बस्तुयें रखने की फोटो
दिनांक – 20.अक्टूबर 2024 रात्रि में CCTV कैमरे लगाने की फोटो शाकाराम के घर के सामने सरकारी हैंडपंप में निजी हैंडिल आदि की फोटो दैनिक समाचार हिन्दुस्तान की छाया प्रति देकर भ्रष्टाचारी प्रधान को बर्खास्त करने की मांग जिलाधिकारी से किया हैं प्रतिनिधि मंडल में धनुषधारी यादव, मोहम्मद मजीद, दीपक आदि रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular