Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0लखीमपुर खीरीराज्य महिला आयोग की जनसुनवाई मे 23 शिकायतें आयी !

राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई मे 23 शिकायतें आयी !

दहेज व घरेलू हिंसा से सम्बन्धित मामलों की सबसे अधिक शिकायतें थी

जिला कारागार में महिला बन्दी गृह ,शहर लखीमपुर के आंगनबाड़ी केंद्र व महिला थाने का किया निरीक्षण

लखीमपुर -खीरी, 13 नवंबर 2024, कलेक्ट्रेट सभागार मे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या श्रीमती सुजीता कुमारी ने जनसुवाई मे महिलाओ के उत्पीड़न की शिकायतें सुन कर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही के लिऐ दिये निर्देश इसी के साथ जिला कारागार में महिला बंदी गृह , शहर के आंगनबाड़ी केन्द्र व महिला थाने का निरीक्षण भी किया है |

ज्ञात हो राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की माननीय सदस्या के दो दिवसीय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिवस बुधवार को जन सुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित करके महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई व महिला अपराधों की समीक्षा की गयी , सुनवाई में 23 शिकायती प्रार्थना शिकायतकर्तीओं ने देकर अपनी समस्याओं को बताया ,जिसमें 21 मामलें घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न आपसी मनमुटाव व साझी गृहस्थी मे निवास के विवाद के , 01 मामला पेंशन से संबंधित , 01 मामला भूमि बंटवारे से संबंधित था , सभी मामलों की सुनवाई माननीय सदस्या श्रीमती सुजीता कुमारी ने करने के बाद संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये कि प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द करके कार्यवाही की जाए !

जनसुनवाई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा० ज्योति मल्होत्रा , जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी/ दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर , क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर राकेश कुमार तिवारी , नायब तहसीलदार सुनील कुमार , थानाध्यक्ष थाना खीरी हेमंत राय , प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर अंबर सिंह, थानाध्यक्ष थाना महिला शिल्पी शुक्ला , सी.डी.पी.ओ. पूजा त्रिपाठी , जिला प्रोबेशन कार्यालय के सुन्दर लाल जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गगां सागर यादव , कय्यूम ज़रवानी , वरुण कुमार शुक्ला व अन्य कर्मचारी गण व वन स्टॉप सेंटर की सेंटर प्रभारी रश्मि चतुर्वेदी व काउन्शलर विजेता गुप्ता एवं अन्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे हैं | जिला कारागार में महिला बंदी गृह, शहर के आंगनबाड़ी केंद्र एवं महिला थाने का निरीक्षण करके देखी व्यवस्था और अधिकारीओं को दिये दिशानिर्देश |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular