जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- के सजेती थाना क्षेत्र के बेरिया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर के पीछे दीवार में सेंध लगाकर नगदी समेत लाखों के जेवर पार कर दिए। सुबह परिजनों ने घर का सामान अस्त-व्यस्त पाया तो कमरे में जाकर देखा तो पता चला कि पीछे से आये अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर कमरे में घुसे और कलसा में रखें पर्स में पड़े दस हजार रुपये और लाखों के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
सजेती थाना क्षेत्र के बेरिया गांव निवासी नीलू पत्नी श्रवण कुमार ने सजेती थाना में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसके पति बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर में वह अपने अन्य परिजनों के साथ रहती है। बीती रात वह अपनी जगह पर सो रहे थे। सुबह तड़के जब जगी तो देखा कि घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। जिस पर उन्होंने अन्य पारिवारिक सदस्य को जगाया। उनके ससुर ने मकान के चारों तरफ जांच की तो देखा कि पीछे की दीवार में सेंध लगाकर कमरे में घुसे अज्ञात चोरों ने कमरे में रखे जेवर और कलशा में पड़े पर्स पर रखे दस हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए। पीड़ितों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वाड को बुलाकर जांच पड़ताल कराई है।