जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- कस्बे की मंडी समिति में स्थित ज्वार क्रय केंद्र में घोर अनियमिताओ के चलते किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सिंह फौजी ने कानपुर नगर के मंडला आयुक्त को लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि तहसील दिवस में मौखिक और लिखित दर्जनों शिकायतों, अखबारो में खबरें छापने के बाद भी एसडीएम घाटमपुर द्वारा कोई कार्यवाही न होने से क्षेत्रीय किसान हताश हैं। तहसील प्रशासन और विपरण विभाग मिलकर व्यापारियों का अनाज ज्वार, बाजरा, और धान खरीद रहा है। कल भी हम सब घाटमपुर उच्च अधिकारी से मिले थे किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। घाटमपुर में दलालों का एक सिंडिकेट खरीद करवा रहा है। जिसमें एम एसआई सुधीर कुमार, लेखपाल अनुकूल सिंह सत्यापन कर्ता स्थानी दलाल शामिल है। इन सिंडिकेट का घाटमपुर उप जिलाधिकारी का सानिध्य प्राप्त है। कल शाम को घाटमपुर तहसील के कोटरा गांव में एक ट्रक ज्वार, सरकारी बोरी, एवं चालानी रसीद, नायब तहसीलदार द्वारा सील की गई है।