अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त एक अदद मारुति सुजुकी को भी किया गया बरामद
ललितपुर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना महरौनी पुलिस ने इन्दिरा चौराहा पर गश्त कर रही पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्कर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को पकडऩे में सफलता मिली है। बताया गया है कि उप निरीक्षक मनोज कुमार अपने साथ उप निरीक्षक निखिल मलिक व कां.सूरज कुमार और अतुल कुमार के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने तत्काल क्षेत्राधिकारी अजय कुमार महरौनी को अवगत कराते हुये टीकमगढ़ रोड बाईपास पहुंचे, जहां कुछ समय पश्चात चार पहिया वाहन आता दिखायी दिया। जिसे पुलिस ने रोक लिया और गाड़ी संख्या सी.जी. 12 ए.जी. 0003 में सवार जालौन जिला के थाना कोटरा अंतर्गत ग्राम बिनौरा निवासी अंकित द्विवेदी पुत्र ,दिलीप द्विवेदी व दूसरे ने अपना नाम चित्रकूट जिला के थाना सरधुवा अंतर्गत ग्राम औदहा निवासी शुभम यादव पुत्र लल्लूराम यादव बताया।
पकड़े गये दोनों बदमाशों से कार में लॉकदार बक्से से ब्राउन रंग के पैकेट जो कि टेप से लिपटे हुये थे में से करीब 28 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। साथ ही गाड़ी पर अंकित नम्बर प्लेट के अलावा एक अन्य नम्बर प्लेट संख्या यू.पी.78 सी.एस. 0002 भी पुलिस ने बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने दोनों बदमाशों से दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं। मौके पर पहंचे सीओ महरौनी ने अग्रिम कार्यवाही को सम्पादित कराया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/20 और बीएनएस की धारा 318, 336, 338, 340 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
कानपुर से खरीदी थी कार अवैध गांजा के साथ पकड़े गये शुभम यादव ने बताया कि उन्होंने यह कार 1.95 लाख रुपये में कानपुर से खरीदी थी। इस कार के जरिए वह उड़ीसा से गांजा लाकर ललितपुर सहित अन्य जनपदों में आपूर्ति करते थे। इसके अलावा इस कार के कागजात व नम्बर प्लेट्स भी फर्जी हैं। अंकित द्विवेदी ने बताया कि वह गांजा के साथ पूर्व में भी पकड़ा जा चुका है और जेल जा चुका है। इस मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीम थाना महरौनी प्रभारी निरीक्षक विनोद, मिश्र उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक निखिल मलिक, कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।