Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0कानपुर नगर2024- 2025 के तहत समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत...

2024- 2025 के तहत समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर का किया गया आयोजन।

जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 21 नवम्बर 2024 दिन गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र‌ (बीआरसी) घाटमपुर में कार्यक्रम के आयोजक श्री राजेन्द्र कुमार कुशवाहा खंड शिक्षा अधिकारी घाटमपुर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खंड विकास अधिकारी ‌(बीडीओ) चंद्रमणि ने कानपुर नगर के सम्मिलित ब्लॉक घाटमपुर, पतारा, विधनू, भीतरगांव, सरसौल, सदर बाजार, किदवई नगर आदि ब्लाको के समग्र शिक्षा के अन्तर्गत 157 व पी०एम०श्री के अन्तर्गत 10 दिव्यांग कुल 167 पंजीकृत बच्चों में से शिविर में पहुंचे समग्र शिक्षा के अन्तर्गत 122 व पी०एम०श्री० के अन्तर्गत 03, कुल 125 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किए। इस मौके पर श्रीमती डिम्पल रानी डीसी आई० ई०डी, व एलिम्को टीम से श्री राजेन्द्र पांडे, श्री सूरज कुमार, श्री सूर्या, श्री मोहन लाल, व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular