Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0व्यापारी हो या किसान सबके लिए हुआ सफर आसान, कार्य प्रगति पर...

व्यापारी हो या किसान सबके लिए हुआ सफर आसान, कार्य प्रगति पर !

सीतापुर / नैमिषारण्य – मिश्रित तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अटवा बाजार से लेकर बीबीपुर रोड का कार्य प्रगति पर है, जिसका चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ हो रहा है। जो प्रातः काल से लेकर शाम तक बड़ी तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है, जिसका कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा वही रेलवे पटरी के नीचे बनाया गया पुल जिसके नीचे पानी भर जाने की समस्या बनी हुई थी उसको भी दूर करते हुए, मोटे मोटे एंग्लो और अन्य उपकरणों के द्वारा पानी न भरने की समस्या को दूर किया जाने का प्रयास किया जा रहा है।
सड़क का चौड़ीकरण और सौंदर्य करण हो जाने से आसपास के गांव के किसानों और व्यापारियों को बहुत ही खुशी हुई है क्योंकि इसी रोड के द्वारा किसान अपना गन्ना चीनी मील को ले जाते हैं, आसपास की बाजारों में लगाने वाले व्यापारी भी काफी खुश है क्योंकि उन्हें पहले इस रोड पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

भानपुर निवासी अनीत कुमार जो जन सुविधा केंद्र संचालक हैं उन्होंने बताया कि सड़क का चौड़ीकरण हो जाने से हम दुकानदार लोगों का रास्ते का सफर बहुत आसान हो गया है अब हम लोग कम समय में अपने घर पहुंच जाते हैं। वही साइकिल पर ले जाने वाले गुड़ की डहेलिया उनको भी बहुत ही आराम हुई है पहले गड्ढा गुड्डी होने के कारण उनका साइकिल चलाने में दिक्कत होती थी। अनिल कुमार, अंकित कुमार, राम जी, अनूप कुमार, अनिरुद्ध मौर्य,अखिलेश मौर्या, अनीस हेल्प सेंटर आदि लोगों ने मांग की है कि यदि अटवा बाजार मैंन रोड पर पर कुछ ब्रेकर बन जाए जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएं खत्म हो जाए क्योंकि इसी रोड पर स्कूल ,मार्केट है वहां पर ब्रेकर ना होने के कारण से वहां काफी अधिक स्पीड से वाहन गुजरते हैं जो आए दिन किसी न किसी को चोटिल करते रहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular