बीकेटी,लखनऊ। विद्युत उपकेंद्र साढ़ा मऊ, बीकेटी में 20 वर्षों से सेवा दे रहे अनिल कुमार वर्मा ने उपखंड अधिकारी अमन तिवारी और अवर अभियंता प्रदीप कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनिल वर्मा ने कहा कि उन्होंने वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लिमिटेड के माध्यम से उपकेंद्र पर अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ दीं, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने की वजह से उन्हें सेवा से हटा दिया गया। अनिल वर्मा ने विधायक योगेश शुक्ला को लिखे आवेदन में बताया कि उनकी सेवाओं के दौरान कभी कोई शिकायत नहीं हुई और उनकी छवि पूरी तरह से बेदाग रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता ने उनसे ₹1,50,000 की अवैध धनराशि की मांग की। जब वे इस धनराशि को देने में असमर्थ रहे, तो उन्हें सेवा से हटा दिया गया और उनकी जगह किसी करीबी व्यक्ति को नियुक्त कर दिया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि बिना किसी वैध कारण के उनकी सेवा समाप्त कर दी गई, जबकि वे अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाते रहे हैं। इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई से वे न केवल आर्थिक संकट में हैं, बल्कि मानसिक उत्पीड़न का भी सामना कर रहे हैं। अनिल वर्मा ने विधायक से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी नौकरी बहाल करने और अपनी वर्षों की निष्ठावान सेवा को ध्यान में रखते हुए न्याय दिलाने की अपील की है। यह मामला गंभीर होने के कारण संबंधित अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।