ग्रामीणों के द्वारा कई बार अवगत कराने के बाद भी विभाग निष्क्रिय
पनवाड़ी ब्लॉक क्षेत्र की रुरी खुर्द गांव में एक माह पहले आए तूफान से गांव की हरिजन बस्ती (लोहगढ़) के सीसी रोड पर भगवत अहिरवार के मकान के पास लगा पोल टूट गया था पोल में केवल लगी होने के कारण वह जमीन पर गिरने की वजह बीच में ही झूलने लगा जिससे गांव के रास्ते का आवागवन पूरी तरह से बंद हो गया है बस्ती के बीच में यह पोल होने के कारण 24 घंटे खतरा बना रहता है क्योंकि एक माह पूर्व टूटे इसी पोल से सप्लाई की जा रही है ग्रामीण बृजेंद्र श्रीवास जागे अहिरवार रामचरण अहिरवार रामाधार चिंतामणि मैया दीन, विजय कुमार नायक सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पनवाड़ी बिजली घर में तैयार अवर अभियंता ईश्वर चंद्र को अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी समय कोई बड़ी घटना हो सकती है रामचरण अहिरवार का कहना है !
कि यदि पोल विभाग के द्वारा नहीं हटाया गया और सीधे जमीन पर गिरता है तो उसकी बाउंड्री बाल ध्वस्त हो जाएगी एवं उसके परिवार के सदस्य उसकी चपेट में आ सकते है इसी डर की बजाय से उसका परिवार रात्रि में सदमे में रहता है राम चरन का यह भी कहना है कि यदि कोई घटना घटती है तो उसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार होगा अवर अभियंता ईश्वर चंद्र का कहना है कि मामला संज्ञान में है प्रक्रिया चल रही है !