सीएचसी कोरांव मे नहीँ मिल रहा समुचित इलाज
सीएमओ ने झाड़ा सहयोग करने सें पल्ला
आयुष्मान कार्ड धारक इलाज कराने के लिए रहा दर दर भटक
कोरांव प्रयागराज कोरांव तहसील क्षेत्र के गजरिया गांव के मुन्नी लाल केशरी एक बृद्ध आदमी है आर्थिक तंगी के चलते अपना इलाज सही ढंग सें नहीँ करा पा रहे है जबकि इनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है आज जब सीएचसी कोरांव पहुँचे तो वहाँ के डॉ न तो भर्ती कर रहे न ही रिफर कर रहे जब इस संदर्भ मे सीएमओ प्रयागराज को फोन किया गया तो उन्होंने कोई सहयोग करने की बात नहीँ कही न ही सीएचसी को फोन करने की बात कही सीएमओ प्रयागराज खुद कभी फोन नहीँ उठाते इलाज के लिए दर दर भटक रहा है।