फफूंद,औरैया। मंगलवार को हिन्दू युवा मोर्चा संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण मिश्रा ने जानकारी दी है। कि आप सभी सनातन प्रेमियों को जानकर महान हर्ष होगा कि हिन्दू युवा मोर्चा संघ के तत्वाधान में दिनांक 25/11/25 दिन मंगलवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उच्च शिखर पर जो ध्वज लगाया जा रहा है उसके उपलक्ष्य में स्थान श्री महावीर धाम ककोर रोड फफूंद के प्रांगण में सुंदर कांड का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें हिन्दू युवा मोर्चा संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व पूरे फफूंद नगर व समस्त क्षेत्रीय जनता से निवेदन है कि आप सभी हिन्दू भाईयों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। समय का विशेष ध्यान रखें। समय 2.30 से 3 बजे के बीच आप सभी सनातन प्रेमियों को श्री महावीर धाम ककोर रोड फफूंद पर उपस्थित होना है। सुंदर कांड 3 बजे से प्रारम्भ कर दिया जाएगा जय श्री राम आयोजक हिन्दू युवा मोर्चा संघ फफूंद औरैया।



