जनपद कानपुर नगर
घाटमपुर- क्षेत्र के ग्राम इटर्रा में मां काली में दरबार में प्रथम दिन आयोजन किया जाता है जो 28नवंबर 1992 में
स्व, बदलू प्रसाद पाल ने मा काली के दरबार मे कृष्ण लीला व दिवारी के साथ शुरू किया था अब उनका परिवार व ग्रामीणों कल्लू पाल ,दुर्गा पाल ,देवीदयाल पाल , पंथु पाल ,सुभाष ,विवेक ,,विकाश, रामसिंह पाल , पच्चू पाल,अन्नू श्रीवास्तव,टिंकू बाजपेई,अर्जुन नागर ,
इस आयोजन को पहले हवन और दोपहर से दिवारी का आयोजन निभाता चले आ रहा इसके बाद रामलीला मैदान में रात्रि को जो वर्तमान प्रधान होता है उसके द्वारा इस आयोजन को किया जाता है चौथी बार राधेश्याम तिवारी के द्वारा आठ दिवसीय मेले में एक दिवसीय रामलीला का आयोजन और फिर दो दिन नौटंकी का आयोजन और 8 दिन तक मेले का आयोजन किया जाता है।