दिबियापुर,औरैया स्थानीय इन्द्रानगर स्थित एक गेस्ट हाउस में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मौजूद कवियों ने अपनी रचनाओं को सुनाकर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। साहित्य उदय फाउंडेशन द्वारा समाजसेवी उदय नारायण द्विवेदी की पुण्य तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव एडवोकेट ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजक संस्था द्वारा वर्ष 2025 का श्रेष्ठ कवि सम्मान ओज के प्रख्यात कवि अंजम शुक्ला अंजाम को दिया गया। जिसमें इक्यावन हजार रुपये धनराशि की चेक प्रदान की गयी।इस मौके पर विधायक ने श्रेष्ठ कवि सम्मान के साथ मौजूद कवियों तथा समाजसेवियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए समाज सेवी उदय नारायण द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत फतेहपुर से आये कवि नवीन शुक्ला नवीन की मां शारदे की वंदना से हुई।
ओज के राष्ट्रीय कवि अजय शुक्ला ‘अंजाम’ ने कहीं गीता महकती है, कहीं कुरआन की खुशबू बहुत सौंधी है मेरे गाँव के खलिहान की खुशबू है, जिसमें दम जो हमसे छीन ले पहचान ये अपनी हमारे जिस्म से आती है। हिन्दुस्तान की खुशबू श्रोताओं ने बहुत सराही। दिल्ली से आये श्रंगार के कवि अमर पाल ने मुझे घर में अकेले रहने से अब डर नहीं लगता, मगर इक मां न हो घर में तो फिर घर, घर नहीं लगता पर खूब तालियां बजीं। इटावा के प्रख्यात गजलकार अशोक यादव ने तू जुबां से नहीं नजरों से जता देता है। तेरा अंदाज तेरे दिल का पता देता है,क्यूं समझता है कि कानून बचा लेगा तुझे पर गुनाहों की तो अल्लाह सजा देता है। लोगों को खूब पसंद आयी। हास्य व्यंग के सशक्त हस्ताक्षर उमेश द्विवेदी ‘ऊटपटांग’ ने पत्नी तो साधारण ताला, डिजिटल लाकर तो साली है। पासवर्ड ये कभी न मिलना ये केवल ख्वाब खयाली है ने सभी को खूब हसाया। इसके अलावा दीपचंद्र गुप्ता, दीप्ती तिवारी, अनवर हठेला, सृजन शीतल एवं आकांक्षा द्विवेदी आदि कवियों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर वाहवाही बटोरी। इस मौके पर डाo कप्तान सिंह पाल, दीपू यादव , सभासद अजय पोरवाल, कमलाकांत दीक्षित, गौरव यादव प्रिंस, सभासद राहुल दीक्षित, बारे लाल पाल, सभासद राजकुमार , रंजना अवस्थी, आर्दश यादव, सभासद राजीव शर्मा, सभासद सचिन गुप्ता, सभासद अभय प्रजापति , सभासद कृष्ण कुमार कश्यप, महेश द्विवेदी, ममता द्विवेदी, उमेश पालीवाल, ग्रीस तिवारी, सोनू कुशवाहा, विपिन गुप्ता, श्याम बाबू यादव, अमित यादव एवं धर्मेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सहयोग के लिये सम्मान राशि वापस की
दिबियापुर,औरैया। श्रेष्ठ कवि से सम्मानित हुये अजय शुक्ला’ ‘अंजाम’ ने आयोजक संस्था से मिली इक्यावन हजार रुपए की धनराशि स्वीकार करते हुये इसे वापस लौटा दी। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों के प्यार और आशीर्वाद से उन्हें आज राष्ट्रीय स्तर पर पहिचान मिली है। उन्होंने समाजसेवी उदय नारायण द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी याद में प्रति वर्ष होने वाले कवि सम्मेलन में यह धनराशि खर्च हो ऐसी उनकी इच्छा है। अंजाम की इस सोच को देखते हुये मौजूद लोगों ने उनकी सराहना की।