बुलंदशहर
चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वैखोफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला बीती रात स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव घंसूरपुर में खेतों पर बने सौर ऊर्जा की ट्यूबवैल से 2 किलोवाट की चार प्लेट चोरों ने चोरी कर ली। सौर ऊर्जा की चार प्लेंटे की कीमत लगभग 35 हजार बताई जा गयी है। देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि जब में सुबह खेत पर टहलने गया तो ट्यूबवैल पर लगी सौर ऊर्जा की प्लेटें न मिलने पर मालूम हुआ की प्लेटें चोरी हो चुकी हैं । इसकी सूचना देवेंद्र सिंह लोधी ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की