Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsसोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, थाना म्योरपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की...

सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, थाना म्योरपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार !

एक इनोवा कार से कुल 64 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 12 लाख 82 हजार रुपये) व दो अदद कूटरचित नंबर प्लेट बरामद-*

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में दिनांक 06.07.2025 को थाना प्रभारी म्योरपुर क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि तभी थाना बभनी से सूचना मिली कि थाना बभनी क्षेत्रान्तर्गत एक इनोवा कार द्वारा एक्सिडेन्ट करके म्योरपुर की तरफ निकली है जिस पर थाना प्रभारी म्योरपुर मय टीम द्वारा समय लगभग 13.10 बजे बघमन्दवा में सड़क किनारे जंगल से घेराबन्दी कर उक्त इनोवा कार संख्या UP70CX0776 से उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड़ करके प्रयागराज ले जा रहे दो बोरियों में कुल 64 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 12 लाख 82 हजार रुपये) के साथ 02 नफर अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-77/2025 धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS Act व 319(2), 318(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

विवरण पूछताछ- गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग गांजा लेकर उड़िसा से आ रहे थे कि रास्ते में थाना बभनी क्षेत्रान्तर्गत हम लोगों की गाड़ी से टक्कर हो गयी जहां से बचते बचाते अपनी गाड़ी अनजान रास्ते की तरफ मोड़ दिये तथा मघमन्दवा जंगल में आकर अपनी गाड़ी आड़ में खड़ी करके कुछ समय व्यतीत कर रहे थे की आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ में बतायें कि हम लोग नंबर प्लेट बदलकर उड़िसा जाते हैं ताकि हमारी गाड़ी कोई पकड़ न पाये वहां से गांजा ले आते हैं तथा झूंसी प्रयागराज ले जाकर ऋतिक पाण्डेय पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम गधियावा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ हाल पता झूसी प्रयागराज को दे देते हैं, वही गांजा का पैसा लगाते हैं। उनके साथ इस काम में और भी बड़े लोग शामिल हैं जिन्हें वही जानते हैं। हम लोगों का काम सिर्फ इतना है कि उड़िसा में फुलवानी का जड्डू पतारा से गांजा लेकर आते हैं तथा झूंसी में ऋतिक पाण्डेय को दे देते हैं और इस काम के लिए हम लोगों को प्रति चक्कर 20000/- रुपये ऋतिक पाण्डेय देता है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1- शक्ति कुमार गोस्वामी पुत्र नवीन कुमार गोस्वामी निवासी 6/440EWS विकास कॉलोनी झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 26 वर्ष ।

2- प्रवीण कुमार पुत्र फुलचन्द यादव निवासी वार्ड नं0-52 नियर गुड्डू लॉज थाना झूंसी जनपद प्रयाग राज उम्र लगभग 24 वर्ष 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments