देवरिया,,अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरुण कुमार राय के सम्मान में कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री राय को भावभीनी विदाई दी तथा उनके सुखद, स्वस्थ एवं सफल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने श्री राय के प्रशासनिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सेवाकाल में अनुशासन, निष्ठा एवं दक्षता के साथ दायित्वों का निर्वहन किया। श्री राय का प्रशासनिक अनुभव प्रेरणास्पद रहा है। जिलाधिकारी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
समारोह में एडीएम प्रशासन श्री जैनेंद्र सिंह, सीआरओ श्री जे.आर. चौधरी, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती श्रुति शर्मा, एसडीएम भाटपाररानी श्री रत्नेश तिवारी, एसडीएम सलेमपुर श्रीमती दिशा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने संस्मरण साझा किए और श्री राय के साथ अपने अनुभवों को याद किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी ने श्री राय के योगदान को स्मरणीय बताते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।