यह निर्माण कार्य 262.80 लाख की लागत से कार्यदायी संस्थान यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 निर्माण, इकाई-14, लखनऊ द्वारा किया जा रहा है, जिसमें खैराबाद स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आई0टी0 लैब, लाईब्रेरी, भूतल पर तीन कक्ष क्लास रूप, प्रथम तल पर तीन कक्ष क्लास रूम, स्टेयर केस, सी0सी0 रोड, फॉयर फाईटिंग का कार्य, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य, सेप्टिक टैंक एवं सोकपिट का कार्य तथा बोरिंग एवं टॉयलेट ब्लॉक संबंधी कार्य प्रस्तावित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये की पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण कराते हुये हैण्डओवर की कार्यवाही की जाये। प्रकाश एवं पेयजल हेतु भी समुचित प्रबंध किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



