Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0कानपुर नगरसीसामाऊ विधानसभा में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से शानदार...

सीसामाऊ विधानसभा में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से शानदार जीत हासिल करने में रही कामयाब !

जनपद कानपुर नगर- नसीम ने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8629 मतों से हराया। कुल 132973 मत पड़े जिसमें नसीम को 69666 मत और सुरेश अवस्थी को 61037 मत हासिल हुए। वहीं तीसरे स्थान पर वीरेंद्र कुमार को 1409, अशोक पासवान को 266, कृष्ण कुमार यादव को 113 तथा 482 लोगो ने नोटा का बटन दबाया। सपा की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलकी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सबसे पहले हम दरगाह जाकर दुआ करेंगे, आखिरकार सत्य की विजय हुई, हमारे पति इरफान निर्दोष है, यह जनता ने बता दिया। हमे मंदिर जाने पर शिव बाबा का भी आशीर्वाद मिला है, हम नगर की जनता को हिन्दू व मुस्लिम में बंटने नहीं देंगे, हम सभी इलाकों में विकास कार्य करायेंगे। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर आकर भी जिता न पाये, हम आगे भी चुनाव जीतते रहेंगे, जनता बहुत समझदार है, नसीम सोलंकी का वाहन जुलूस निकाला गया, जगह जगह स्वागत व अभिनन्दन किया गया। जाजमऊ निवास पर भी सपा कार्यकर्ता ने जश्न मनाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular