बार्डर की सुरक्षा में लगी देश की सीमा सुरक्षा बल (SSB)का ग्रामीणों को निःशुल्क सेवा का लाभ दिया !
सीमा सुरक्षा बल 50वीं वाहिनी डी कंपनी ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित डढउल गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया । शिविर में गांवों के पशुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
क्षेत्रीय मुख्यालय गोरखपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी. तालुकदार की देखरेख में शिविर का संचालन हुआ। उन्होंने पशु पालकों को पशुओं की देखभाल और खान-पान संबंधी जरूरी जानकारी दी। पशुओं की जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया । सशस्त्र सीमा बल 50 वाहिनी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाती है। सीमा क्षेत्र के गांव में समय समय पर एमसीए और वीसीए कैंप लगा कर ग्रामीणों को इसका लाभ दिलाती हैं। इसी क्रम शुक्रवार को कैंप के माध्यम से लगभग 50 पशुओं को इससे लाभांतरित किया गया। सशस्त्र सीमा बल 50 वाहिनी बढ़नी प्रभारी सहायक कमांडेंट दीपक चंद ने डढउल गांव में ग्रामीणों के साथ ग्रामीण समन्वय मीटिंग किया ग्रामीणों से संवाद करते लोगों का हाल समस्याएं सुनी साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में बताया शिक्षा व साफ सफाई के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। लगभग 20 लोगों को मधुमक्खी पालन के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी और लाभ के बारे में जानकारी दिलाई गई।
इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह , नीतीश कुमारा मुख्य आरक्षी , गिरीश शर्मा ,अनुपम मिश्रा ,महिला आरक्षी नूतन समिक्छा ,आरक्षी अजीत भगत ,दिग्विजय आनंद यादव ,कृष्णा मौर्य, ग्रामीण बबलू यादव ,चंडी शुक्ला ,शंभू , रामसूरत आदि मौजूद रहे।