सवर्ण स्वाभिमान संस्थान “सवर्ण सेना” के संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर सिंह चौहान के नेतृत्व में आज संगठन के प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी सीतापुर को सम्बोधित ज्ञापन देकर सीतापुर जनपद की मुख्य समस्याओ से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की ज्ञापन में एलिया ब्लाक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी की मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार, एलिया के भगवन्तपुर विद्यालय में तैनात शिक्षक अश्वनी सिंह की जाँच,मानक विहीन व रेरा से बिना स्वीकृत प्लाटिंग व कालोनीयों पर कार्यवाही, सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही सहित नगर में पार्को पर किये अतिक्रमण को मुक्त कराने के सन्दर्भ में मांग की गई साथ ही प्रभाकर सिंह चौहान ने कहा की ज्ञापन का उद्देश्य जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में समस्या को लाना है साथ ही कहा की अगर दोषियों पर अगर कार्यवाही नहीं की गई तो मंडलायुक्त से मुलाक़ात सहित मुख्यमंत्री महोदय तक इन बिन्दुओ को ले जाया जायेगा
प्रतिनिधि मंडल में संस्थापक महासचिव पंकज शुक्ला,संस्थापक कोषाध्यक्ष अनुज सिंह चौहान,युवा सेना प्रदेश प्रमुख शिवेंद्र सिंह वैभव,सुयश निगम व अंशुमान सिंह शामिल रहे !