संत कबीर नगर, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के क्रियान्वयन, संचालन एवं अनुश्रवण के लिए गठित डिस्ट्रीक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट (डी0पी0एम0यू0) एवं जिला बैंक समन्वयक की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा योजना के विषय में विवरण देते हुये अवगत कराया गया कि योजना के प्रथम चरण में रुपए 5.00 लाख तक की परियोजनाओं हेतु 04 वर्षाें तक 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त तथा कोलेटरल गारन्टी मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। पूर्वांचल क्षेत्र के आवेदकों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान बैंक में जमा करना होगा, जो परियोजना ऋण के साथ मुक्त किया जायेगा। योजना की पात्रता में आयु सीमा 21 से 40 वर्ष, शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण तथा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कौशल प्रशिक्षण से तात्पर्य विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण योजना, एस0सी0/एस0टी0/ओबीसी प्रशिक्षण योजना/उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित अथवा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण/पॉलीटेक्निक उत्तीर्ण/खादी ग्रामोद्योग विभाग से प्रशिक्षित अभ्यर्थी। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदन पत्र केवल आनलाईन विभागीय पोर्टल https://diupmsme.upsdc.gov.in अथवा https://msme.up.gov.in पर ही प्राप्त किये जा रहें हैं। शासन द्वारा जनपद का लक्ष्य 1700 निर्धारित किया गया है।