Sunday, January 25, 2026
spot_img
HomeLatest Newsसीडीओ की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला...

सीडीओ की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर, जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

जिला वृक्षारोपण समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत कराये गये वृक्षारोपण का शत-प्रतिशत जियोटैगिंग एवं सिंचाई व सुरक्षा हेतु सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।

जिला पर्यावरण समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम, 2016 के अनुपालन के अन्तर्गत एम0आर0एफ0 सेन्टर निर्माण हेतु भूमि प्रबन्धन, साथ ही स्थानीय निकाय के विभिन्न क्षेत्रों से जनित नगरीय ठोस अपशिष्ट के एकत्रण तथा अन्तिम निस्तारण तक परिवहन किये जाने हेतु सेकेण्ड्री स्टोरेज फैसेलिटीज एवं उसकी कम्पोस्टिंग/आर0डी0एफ0, लिगेसी वेस्ट की स्थिति पर चर्चा की गयी। बैठक में वाहनों से जनित उत्सर्जन के नियन्त्रण हेतु किये गये उपायों की समीक्षा की गयी।

जिला गंगा समिति की समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्रों से आनेे वाले नालों/ड्रेन्स के चिन्हीकरण की स्थिति तथा सीवेज ट्रीटमेन्ट सन्यन्त्रों की स्थापना किये जाने की स्थिति पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) प्रभात द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता, ड्रेनेज खण्ड-2 सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments