Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।

सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।

संत कबीर नगर, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में माह फरवरी के तृतीय बुधवार को आज कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।

किसान दिवस के अवसर पर उपनिदेशक कृषि डा0 राकेश कुमार सिंह द्वारा वर्तमान समय में जायद अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मक्का, उर्द, मूंग की बुवाई किए जाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि इनके बीज शीघ्र ही राजकीय कृषि बीज गोदाम पर उपलब्ध कराए जाएंगे। किसान रबी फसलों की कटाई सावधानी पूर्वक करें, जिसमें आगजनी इत्यादि की घटनाएं न हांे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जनपद के कुल 140000 किसान क्रेडिट धारक किसानों के सापेक्ष रबी में 21000 किसानों के द्वारा फसल बीमा कराया गया है। जनपद के किसानों द्वारा इस योजना के अंतर्गत धान एवं गेहूं के अतिरिक्त अन्य फसल गन्ना, मक्का, सरसों, उर्दू, मसूर इत्यादि को भी शामिल किए जाने की मांग की गई तथा प्राकृतिक आपदा में नुकसान की दशा में किसानों को क्षतिपूर्ति सुगमता पूर्वक दिलाए जाने की मांग की गई।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान अपनी खतौनी जोत बही को जोड़कर फार्मर रजिस्ट्री करवा लें। 31 मार्च 2025 तक सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करवाते हुए गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं, इससे किसान को किसान क्रेडिट कार्ड लेवी पर धान गेहूं की बिक्री जोत बही के आधार पर उर्वरक एवं बीज क्रय करने में सुगमता प्राप्त होगी।
जनपद के गन्ना उत्पादक किसानों के द्वारा मांग की गई कि उन्हें कॉल केंद्र पर पानी, बैठने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments