टहरौली (झांसी)-टहरौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सेमरी कछियान से शुक्रवार को कांवड़िया जल भरने के लिए श्रीरामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए रवाना हुए थे जो ओरछा नगरी के कंचना घाट से जल भर अपने कंधों पर कावर रख कर नंगे पांव जल लेकर सोमवार को गांव आए सभी कांवड़िया डीजे पर नृत्य करते हुए आगे आगे बढ़ रहे थे माताएं बहिनें एवं समस्त ग्रामवासी भोले बाबा की कावड़ यात्रा में शामिल हुए। पूरा गांव बम बम भोले बोल बम के जयकारों की गूंज से भक्तिमय हो उठा। नगर के प्राचीन शिव मंदिर पर विधिवत तरीके से सावन के दूसरे सोमवार को सभी कांवड़ियों ने भोले बाबा के साथ गांव के सभी मंदिरों पर जलाभिषेक किया ।
इस मौके पर समस्त ग्रामवासी एवं कांवड़िया अनिल कुशवाहा रामकिशुन कुशवाहा हरिसिंह कुशवाहा अंशुल कुशवाहा मानवेंद्र कुशवाहा संतराम कुशवाहा नंदकिशोर कुशवाहा जितेंद्र कुशवाहा पर्वत कुशवाहा शिवनारायण कुशवाहा प्रवेश कुशवाहा नृपेंद्र कुशवाहा समाजसेवी मुकेश कुशवाहा चंद्रभान लाला बैजनाथ सुनील कुशवाहा बृजेन्द्र कुशवाहा चंद्रपाल राजू पाल राजेंद्र बालमुकुंद लल्ला आशीष हरिकिशन कुशवाहा जित्तू संजू कुशवाहा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।