(पीलीभीत) सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर सार्वजनिक स्वच्छ शौचालय का निर्माण इस लिए करवाया ताकि जो लोग खुले में शौच के लिए जंगल में जाते हैं और गंदगी फैलाते हैं उसे रोकने के लिए यह शौचालय सरकार द्वारा तैयार किए गए हैं लेकिन यहां तो इसके बिलकुल विपरीत प्रयोग किया जा रहा है आपको बता दें तहसील अमरिया के गांव गायवोझ में जब मीडिया टीम ने निरीक्षण किया तो पाया कि इस शौचालय का प्रयोग शौच करने के लिए नहीं किया जाता है बल्कि इसका प्रयोग गाय भैंस के उपले रखने का काम किया जा रहा है इस सेयह साबित होता है कि यह सब गांव के प्रधान एवं सार्वजनिक शौचालय के केयरटेकर की मिली भगत से किया जा रहा है ऐसे में सरकार के पैसे और स्वच्छता अभियान को यह प्रधान जी और केयरटेकर ठेंगा दिखा रहे हैं अब देखना यह है कि इन दोनों के खिलाफ मामला कब दर्ज किया जाएगा