कदौरा/जालौन, कस्बे में स्तिथ मुम्ताज मिनी क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को सर्व महिला लोक कल्याण उत्थान संस्थान के तत्वावधान में सर्व जातिय विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 9 जोड़ो ने फेरे लेकर गृहस्थ जीवन मे प्रवेश किया,इस दौरान नगर पंचयात अध्यक्ष के प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे द्वारा वर वधु को उपहार भेट करते हुऐ शुभकामनाएं दी
इस दौरान रविकांत शिवहरे ने कहा कि दजेज को रोकथाम लगाने के लिये यैसे आयोजन का होना बहुत जरूरी है इस तरह के आयोजन से गरीब परिवार की बेटियो का विवाह संभव हो जाता है और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होती है और आयोजन सम्पन्न हो जाता है
इस दौरान कार्यक्रम आयोजन राहुल कुशवाहा ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बीते कई बर्षो से लगातार किया जा रहा जिसमे जो गरीब परिवार की बेटियों का विवाह नही हो पाता था मगर अब हमारे इस छोटी से पहल से संभव हो गया है अभी तक लगभग 15 सौ बहनो का विवाह संपन्न कराया जा चुका है इस दौरान,नगर पंचयात प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे,श्याम जी गुप्ता,राहुल कुशवाहा, रोहित कुशवाहा,अमित,शिवम प्रजापति,आदि मौजूद रहे